Haryana

सोनीपत: गाैवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार प्रतिबद्ध: काैशिक 

30 Snp-  सोनीपत: श्री जयराम पंचायती गौशाला में गौ         सेवक सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के भाई व भाजपा नेता माईराम         कौशिक को सम्मानित करते हुए आयोजक।

सोनीपत, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव जाखौली स्थित श्री जयराम पंचायती गौशाला में आयोजित गौ

सेवक सम्मान समारोह में पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के भाई व भाजपा

नेता माईराम कौशिक ने गौशाला को पांच लाख रुपये दान के रूप में देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में गौ माता की सेवा सबसे बड़ा

धर्म है। इसलिए हर नागरिक को गौसेवा के लिए कार्य करने चाहिए ताकि हमारी गौमाता कहीं

भी बेसहारा न घूमे। मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि इस पवित्र पर्व पर मुझे गौ माता

की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ।

प्रदेश की भाजपा सरकार भी गोवंश संरक्षण और संवर्धन

के लिए प्रदेश प्रतिबद्ध है और हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में

वृद्धि कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण

स्थान हासिल है। गौ बहुउपयोगी है इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। माता-पिता की

सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव

से सेवा करने का सभी का दायित्व है। इस अवसर पर पानीपत ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान

सतीश गौतम भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top