Haryana

सोनीपत: गन्नौर ब्लाक समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी गई

10 Snp-8  सोनीपत: अविश्वास बैठक के दौरान उपस्थित अतिरिक्त         उपायुक्त अंकिता चौधरी व बीडीपीओ पूनम चंदा।

सोनीपत, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । गन्नौर

ब्लाक समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो

गया। समिति के 29 सदस्यों में से 25 ने वोट डाला। सभी 25 सदस्यों की वोट अध्यक्ष सोनू

कुमार व उपाध्यक्ष कृष्णा देवी के खिलाफ पड़ने की वजह से दोनों को अपने पद से हाथ धोना

पड़ा।

अतिरिक्त

उपायुक्त अंकिता चौधरी की अध्यक्षता में बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में

कुल 29 सदस्यों में से अविश्वास प्रस्ताव में 25 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में नपाध्यक्ष

सोनू कुमार व उपाध्यक्ष कृष्णा देवी के अलावा ब्लाक समिति सदस्य उषा रानी और मीनू नहीं

पहुंचे। बैठक अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए बंद कमरे में वोटिंग करवाई गई, जिसमें

सभी 25 सदस्यों ने मौजूदा अध्यक्ष सोनू कुमार व उपाध्यक्ष कृष्णा देवी के विरोध में

मत का प्रयोग किया। जिसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने अध्यक्ष सोनू कुमार

व उपाध्यक्ष कृष्णा देवी के खिलाफ अविश्वास पारित होने की घोषणा की। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष

के खिलाफ सदस्यों में विकास कार्यों को लेकर काफी विरोध था। ई-रिक्शा खरीद के मामले

में हुई गड़बड़ी व विकास कार्य न होने की वजह से दोनों के खिलाफ ब्लाक समिति के कई सदस्य

लामबंद थे। इसको लेकर 29 में 17 सदस्यों ने दोनों के खिलाफ अविश्वास लाने के लिए बीडीपीओ

पूनम चंदा को पत्र सौंपा था। अब अविश्वास पारित होने के बाद दोनों पद रिक्त हो गए हैं।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top