Haryana

सोनीपत: गन्नौर बस अड्डे का हाेगा नवीनीकरण:देवेंद्र कादियान

22 Snp-9  सोनीपत: गांव अगवानपुर पंचायत भवन में बुधवार         को आयोजित ग्राम सभा में बतौर मुख्य अतिथि गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान

सोनीपत, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गांव अगवानपुर पंचायत भवन में बुधवार को आयोजित ग्राम सभा में बतौर मुख्य अतिथि

गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर बस अड्‌डे का नवीनीकरण और गन्नौर

व राजलू गढी रेलवे स्टेश का सौंदर्यकरण किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत

एवं विकास विभाग से डॉ. नीलम छिक्कारा, एसडीएम मनीष कुमार फोगाट, और नायब तहसीलदार

गजे सिंह रहे। जबकि सरपंच मंजीत कुमार ने अध्यक्षता की।

ग्राम

पंचायत विकास योजना वर्ष 2025-26 की तैयारी के लिए विशेष पंचायत और ग्रामीणों ने अतिथियों

का स्वागत किया। ग्राम सभा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनकी

योजनाओं से अवगत कराया और लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्रामीणों

ने अपनी समस्याएँ रखीं, जिन्हें अधिकारियों ने शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया। डॉ.

नीलम छिक्कारा ने पंचायत की विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत विकास

योजना के तहत सफाई कार्यों और पंचायत एक्शन प्लान पर वार्ता की गई। इस योजना को

2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक

ने गन्नौर को बाईपास पर कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया है। उन्होंने आश्वासन

दिया कि गन्नौर के विकास के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ

एक्सईन गौतम कुमार, कृषि विभाग के अधिकारी डा. आनंद सिंह, पूर्व सरपंच रामंचद्र आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top