Haryana

सोनीपत: वित्तीय जागरूकता ग्रामीण महिलाओं के लिए लाभकारी: सूर्यकांत शर्मा  

11Snp-4  सोनीपत: नाहरी में महिला वित्तीय जागरूकता         एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं

सोनीपत, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया के सहयोग से सोनीपत

के नाहरी गांव में महिलाओं के लिए वित्तीय जागरूकता और सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित

किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने हिस्सा लिया।

शनिवार को कार्यक्रम

का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूर्यकांत शर्मा और अध्यक्ष अजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके

किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शाल देकर किया गया। श्री शर्मा ने अपने संबोधन

में कहा कि महिलाएं आज दोहरी जिम्मेदारी निभा रही हैं घर संभालने और रोजगार में योगदान

देने की। उन्होंने वित्तीय जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया और इसे ग्रामीण महिलाओं

के लिए विशेष रूप से लाभकारी बताया।

श्री

शर्मा ने महिलाओं को अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री

जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, और जन धन योजना जैसी

सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को बचत और निवेश के बीच का अंतर समझाते

हुए सलाह दी कि निवेश को हमेशा अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार करना चाहिए।

डा.

जयपाल जिंदल ने महिलाओं को वित्तीय धोखाधड़ी और पोंजी स्कीमों से बचने की सलाह दी।

उन्होंने समझाया कि इन स्कीमों में निवेश से मेहनत की कमाई लुट सकती है और बचाव के

उपाय भी बताए। कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय कुमार ने स्वरोजगार और सहकारिता की उपयोगिता

बताते हुए महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में इस प्रकार के कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण

बताया।

ब्लॉक

इंचार्ज निशा ने महिलाओं को द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा

कि इस कार्यक्रम से महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में लाभ मिलेगा। कार्यक्रम

के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं

के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top