Haryana

सोनीपत : डॉ. अजय कुमार को मिली डीसीआरयूएसटी के कुलसचिव की जिम्मेदारी

17 Snp-2  सोनीपत: डीसीआरयूएसटी के कुलसचिव की जिम्मेदारी         संभालते हुए डॉ. अजय कुमार

सोनीपत, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा

सरकार ने डॉ. अजय कुमार को दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,

मुरथल का कुलसचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ द्वारा जारी

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू

दत्तात्रेय द्वारा डॉ. अजय कुमार को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ कार्यभार सौंपा

है।

कुलपति

प्रो. प्रकाश सिंह की उपस्थिति में डॉ. अजय कुमार गर्ग ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय

में कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कुलपति प्रों. श्री प्रकाश सिंह ने डॉ.

अजय कुमार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव के रूप में उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी है।

रजिस्ट्रार

डा.गर्ग ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि प्रदेश की प्रतिष्ठित विज्ञान एवं

प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कार्य करने का अवसर मिला है। हम सब मिल कर कुलपति प्रो.

सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय को विकास के पथ पर ले जाने का कार्य करेगें। हम

सबको मिलकर कुलपति प्रो. सिंह के नेतृत्व में नए आयाम स्थापित करेगे। उन्होंने कहा

कि वे पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top