-देेवेंद्र के समर्थक
घसौली सरपंच महेश ने गन्नौर, अंकित मल्होत्रा ने मुरथल में शिकायत दी
सोनीपत, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान
ने बड़ा दावा किया है कि उन्हें ईडी-सीबीआई की धमकियां मिल रही हैं। भाजपा से टिकट
कटने के बाद कादियान गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा
प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर आरोप लगाया कि वे उन्हें टिकट नहीं दिला सके।
देवेंद्र कादियान मन्नत ग्रुप होटल्स के चेयरमैन हैं और राजनीति
में अपनी शुरुआत युवा कांग्रेस से की थी। वे राहुल गांधी के करीबी रहे हैं और युवा
कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर भी रहे। 2018 में कांग्रेस छोड़कर उन्होंने
भाजपा का दामन थामा, लेकिन इस बार भाजपा ने गन्नौर सीट के लिए टिकट निर्मल चौधरी को
दिया, जिससे कादियान नाराज़ हो गए।
कादियान ने दावा किया कि उन्हें चुनाव से हटाने के लिए विदेशी
धमकियां मिल रही हैं और उनके समर्थकों को भी जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
उनका कहना है कि यह चुनाव उनकी जीत का है और दोनों प्रमुख उम्मीदवारों की जमानत जब्त
होगी।
उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली पर भी निशाना साधते
हुए कहा कि जिन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी को हराया था, उन्हें ही टिकट दिया गया।
कादियान ने भाजपा के साथ अपने लंबे जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी
के लिए तन, मन, धन से सहयोग किया, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। देवेंद्र कादियान
अब भाजपा को छोड़ चुके हैं और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने
कहा कि वह नेता नहीं, गन्नौर के बेटा हैं। इस चुनाव में भी वह निर्दलीय के रूप में
नेता नहीं बेटा को लेकर ही प्रचार कर रहे हैं। देवेंद्र क्षेत्र में समाजसेवी की छवि
रखते हैं। फ्री में एम्बुलेंस चला रहे हैं, गरीब युवाओं की शिक्षा में भी सहयोग कर
रहे हैं। देवेंद्र कादियान इस बार अपनी टिकट को पक्का मान कर चल रहे थे, लेकिन अब भाजपा
के जवाब देने के बाद उन्होंने भाजपा को अलविदा कह दिया। दो शिकायत दी गई है इसमें एक
घसौली के सरपंच महेश द्वारा गन्नौर पुलिस थाना, थाना मुरथल के एसीपी को अंकित मल्होत्रा
की ओर से शिकायत दी गई है। दोनों शिकायत कृताओं ने शिकायत में बताया कि उन्हें वाटसएप्प
पर कॉल आई हैं। चुनाव से दूर रहने के लिए कहा गया है। पुलिस प्रशासन इस कार्रवाई करें।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना