सोनीपत, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । बरोदा
हलका के भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने कहा कि विकास रफ्तार पकडे़गा ग्रांटों की कमी
नहीं रहेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर
रहे हैं। सरकार अंत्योदय के तहत अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रही है।
रविवार
को सांगवान बरोदा विधान सभा के गांव के गांव गंगाणा, हुड्डा वाला व राणा खेड़ी का धन्यवादी
दौरे के दौरान बोल रहे थे। सांगवान ने कहा कि मैं आपके विकास कार्यों के लिए ग्रांटों
की कोई कमी नहीं रहने दूंगा। हलके में नई परियोजनाओं को लाने का काम करूंगा। मुख्यमंत्री
से मुलाकात करके बरोदा विधान सभा क्षेत्र के विकास का रोड मैप तैयार किया जा चुका है।
इस मौके पर उनके साथ डॉ.राज सिंह सांगवान, आजाद जागसी, राजेश भावड़, डॉ. राममेहर राठी,
अजीत सांगवान, जितेन्द्र शर्मा, सूरत सिंह, आशीष भनवाला, सुरेन्द्र पूनिया, भीम सरपंच,
सुरेन्द्र नंबरदार, रामबीर पूनिया, राजू सरपंच, रामनिवास सांगवान, कवंल मलिक, सतपाल,
मोहन चहल, छोटू सेकेट्री, सतबीर सरपंच, नरेन्द्र सरपंच, पाला सरपंचआदिउपस्थितरहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना