Haryana

सोनीपत उपायुक्त ने दिए सरपंच के विरूद्ध कार्रवाई के आदेश 

3 Snp-1  सोनीपत: समाधान शिविर में सुनवाई             करते हुए उपायुक्त

-शुक्रवार

को आयोजित समाधान में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने 11 शिकायतों में से 02 का करवाया

मौके पर समाधान

सोनीपत, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । लघु

सचिवालय में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने समाधान शिविर में आई शिकायत पर सुनवाई के बाद

गांव मटिण्डू निवासी वेदपाल द्वारा गांव के सरपंच के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई निर्देश

दिए हैं। ग्राम

पंचायत गंगाना ने उपायुक्त को शिकायत दी कि उनके गांव में गन्दे पानी की निकासी को

लेकर आ रही परेशानी को दूर करने का प्रबंध किया जाए और गांव के तालाब की खुदाई करवाई

जाए। संबंधित बीडीपीओ को निर्देश दिए कि तुरंत तालाब की खुदाई करवाई जाए और गांव में

गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करें।

शुक्रवार

को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त ने 11 शिकायतों की सुनवाई करते हुए दाे शिकायतों

का मौके पर ही समाधान करवाया। इसके अलावा नाै शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते

हुए निर्देश दिए कि इनका तुरंत समाधान करवाएं। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता

चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, एसीपी मलकित सिंह, डीआरओ हरिओम अत्री

तथा डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top