Haryana

सोनीपत: देश की पहली हाइड्रोजन रेलगाड़ी का 31 मार्च से होगा ट्रायल

सोनीपत: प्रदीप सांगवान ने अपने गोहाना स्थित         कार्यालय में जन समस्याओं को सुनते हुए

सोनीपत, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने जानकारी दी कि आगामी 31 मार्च

को देश की पहली हाइड्रोजन रेलगाड़ी का ट्रायल शुरू होगा। यह रेलगाड़ी सोनीपत-गोहाना-जींद

ट्रैक पर तीन दिनों तक परीक्षण के तौर पर चलाई जाएगी। खास बात यह है कि यह रेलगाड़ी

पूरी तरह प्रदूषण मुक्त है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

उन्होंने बताया कि इस रेलवे लाइन की शुरुआत पूर्व सांसद स्व. किशन सिंह सांगवान के

अथक प्रयासों से संभव हो पाई थी।

इसके अलावा, बरोदा हलके से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप

सांगवान ने अपने गोहाना स्थित कार्यालय में जन समस्याओं को सुना। कार्यालय में पहुंचे

लोगों ने अपनी परेशानियां उनके सामने रखीं, जिन्हें सुनकर सांगवान ने संबंधित अधिकारियों

से संपर्क कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा

कि मेरे घर के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले हैं। इस अवसर पर डॉ. राममेहर राठी, जितेंद्र शर्मा, सूरत सिंह,

सुमित कक्कड़, रामबीर पूनिया, राजेश शर्मा, रामनिवास सांगवान, संदीप बोहरा, सोनू मलिक,

विनोद मलिक और रविंद्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top