Haryana

सोनीपत: कांग्रेस 15 जुलाई काे करनाल से शुरू करेगी हरियाणा मांगे हिसाब

सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा संबोधित करते हुए।
14 Snp-  4, 4A   सोनीपत: सुझाव के लिए वाहन को रवानगी देते         हुए कांग्रेस नेता।

सोनीपत, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कांग्रेस ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के क्रियान्वयन

के लिए रविवार काे सोनीपत में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश

प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा

कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनावी रणनीति पर

विचार व्यक्त किए। प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में

कांग्रेस बीजेपी को एक धक्का और दो का नारा बुलंद करेगी और जन-जन तक बीजेपी की कारगुजारियों

को पहुंचाने का संकल्प लिया है।

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा मांगे

हिसाब अभियान के तहत कांग्रेसजन बीजेपी की विफलताओं को उजागर करेंगे और कांग्रेस की

घोषणाओं को जनता तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि 2014 तक हरियाणा प्रति व्यक्ति आय,

प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार, खेल-खिलाड़ियों और कल्याणकारी योजनाओं में नंबर वन था,

जिसे बीजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, नशे और बदहाली में नंबर वन बना दिया है। हुड्डा ने

कहा कि देश में हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने 13 में से 10 सीटें जीती हैं और यह

बदलाव की लहर हरियाणा में भी पहुंचेगी।

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा

पत्र जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा। उन्होंने 15 सवालों की चार्टशीट

पेश की और कहा कि बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, और नशे में नंबर वन बना

दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पक्की नौकरियों को खत्म कर दिया है और कौशल निगम

के माध्यम से शोषणकारी नीतियां लागू की हैं।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे स्वयं प्रदेश की

सभी 90 विधानसभाओं में जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने प्रस्ताव रखा हरियाणा

मांगे हिसाब और कांग्रेस से ही है आस जिसे सभी ने हाथ उठाकर पारित किया। उन्होंने बताया

कि कांग्रेस द्वारा सुझाव वाहन भेजे जाएंगे ताकि जनता के सुझाव एकत्रित किए जा सकें। स्थानीय सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने सभी नेताओं का सोनीपत

में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में चली बदलाव की लहर विधानसभा चुनाव

तक और तेजी पकड़ेगी। विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे। अंबाला से सांसद वरुण

मुलाना सांसद जयप्रकाश जेपी, करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भी अपने विचार रखे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) परवाना शर्मा

Most Popular

To Top