Haryana

सोनीपत: कांग्रेस ने संविधान का मखौल बनाया काला अध्याय लिखा: बडौली

20 Snp-2 सोनीपत: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली अपने आवास पर लोगों से बातचीत करते हुए ।
सोनीपत: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल         बड़ौली अपने आवास पर लोगों से बातचीत करते हुए ।

-लोकसभा में हुई घटना को हिंसात्मक

और निंदनीय

सोनीपत, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा

में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने लोकसभा में हुई घटना को हिंसात्मक और

निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कांग्रेस और देश को

अहिंसा का पाठ पढ़ाया था, कांग्रेस के नेताओं ने उसे झुठलाया, कांग्रेस ने संविधान

का मखौल बनाया, लोकसभा में काला अध्याय लिखा है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का रवैया

और व्यवहार भीमराव अंबेडकर के प्रति विरोधी रहा है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बौखलाई

हुई है।

शुक्रवार

को सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहनलाल बड़ौली ने नेता प्रतिपक्ष राहुल

गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के इतिहास और लोकतंत्र के मंदिर में कांग्रेस

के नेताओं द्वारा हिंसात्मक घटना की गई है। कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में हिंसात्मक

प्रवृत्ति दिखाने का काम किया है। एक सांसद को धक्का मारा गया, जिसके कारण दूसरे सांसद

को चोट लग गई। सांसद प्रताप सारंगी को लगी चोट के लिए कांग्रेसी दोषी हैं।

अध्यक्ष

बडौली ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को लेकर जो झूठी राजनीति की थी, गृहमंत्री अमित

शाह ने सदन के पटल पर उनकी पोल खोल दी। कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर

को लगाने को लेकर भी विरोध जताया था। कांग्रेस पार्टी तो पहले से ही डा. भीमराव अंबेडकर

के प्रति विरोधी रही है। निकाय चुनाव को लेकर बडौली ने कहा कि जैसे ही चुनाव आयोग की

तरफ से डेट निर्धारित की जाएगी, भाजपा का पूरा संगठन चुनाव की तैयारी में नजर आएगा।

निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top