Haryana

सोनीपत: वेतन नहीं मिला तो सफाई कर्मियों ने काम रोका

11 Snp-1  सोनीपत: शहर में कचरे का उठान नहीं हो रहा         है

सोनीपत, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की ठेकेदार कंपनी द्वारा वेतन ना दिए जाने के कारण कमर्चारियों

ने काम रोक दिया है जिसकी वजह से लाइन पार मंडी क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग

गए हैं,जिससे व्यापारियों और आम जनता को परेशानी हो रही है। जिला

व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने से गंदगी

फैल रही है और सबको परेशानी हाे रही है।

नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा इकाई शाखा सोनीपत

के प्रधान भारत कंडेरा ने बताया कि कि पूरे शहर सोनीपत की सफाई व्यवस्था दो कंपनियों

को सौंपी गई है जो आईएनडी और पूजा कॉन्सिलेशन कंपनी है। सेक्टर साइड सोनीपत का एरिया

पूजा कंपनी के पास है जिसने अभी भी कर्मचारियों को अपने पास से वेतन देकर काम पर लगा

रखा है जबकि आईएनडी कंपनी ने दो महीने से वेतन नहीं दिया है। जिससे लाइन पार मंडी क्षेत्र

के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।

प्रधान

भारत ने बताया कि गुरुवार को इस बाबत मीटिंग है और तब निर्णय लिया जाएगा, निगम के ज्वाइंट

कमिश्नर डॉक्टर नरेश कुमार का कहना है कि तीन महीने पहले कंपनियों का ठेका खत्म हो

चुका है जिसकी अप्रूवल के लिए फाइल मुख्यालय भेजी जा चुकी हैं और मंजूरी आते ही कंपनियों

को भुगतान कर दिया जाएगा, तब तक सफाई व्यवस्था ठीक रखने के लिए कंपनी को कर्मचारियों

के वेतन अपने पास से करने की सख्त हिदायत दी जा चुकी है और मामला जल्द हल होने की उम्मीद

जताई है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top