Haryana

सोनीपत:घरेलू कलह में भाई ने भाई काे किया अधमर

सांकेतिक फाेटाे

सोनीपत, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के एक गांव में परिवारिक विवाद में एक युवक को भाई व भाभी ने पहले तो घर में घुसकर

पीटा, जब वह अस्पताल में मेडिकल कराने गया तो वहां पर भी उस पर हमला किया डॉक्टर ने

उसे खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने थाना गन्नौर में महिला समेत 3 व्यक्तियों

पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस

को दी शिकायत में रोहित ने बताया कि वह गांव नया बांस तहसील गन्नौर जिला सोनीपत का

निवासी है। वह सुबह अपने घर में सो रहा था। तभी उसका भाई मोहित व उसकी पत्नी बबीता

सुबह उसके घर के मेन गेट का शीशा तोड़कर अंदर घुस आए और उसकी पिटाई की। गला दबाकर मुझे

जान से मारने की कोशिश की। भाई की पत्नी बबीता ने उसे बलात्कार का केस धमकी दी कि वह

उस पर करा देगी।

रोहित

ने बताया कि उस समय परिवार के सदस्यों उसे बचा लिया। मेडिकल कराने के लिए गन्नौर के

सिविल अस्पताल में पहुंचा। वहां पर भी मोहित, उसकी पत्नी बबीता, उसका ससुर व उसका साला

मोनू व अन्य तीन चार व्यक्तियों के साथ पहुंचे। वहां भी उसके साथ मार पीट की। उसने

कहा कि इन लोगों से मुझे व मेरी मां को जान का खतरा है। खुबड़ू

झाल पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल राजबीर के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top