Haryana

सोनीपत: भाजपा हर बूथ से बनाएगी तीन सक्रिय सदस्य: मीना परमार 

24 Snp-6  सोनीपत: बरोदा हलका के कार्यकर्ताओं की बैठक         में भाजपा सदस्यता अभियान की प्रदेश सहप्रभारी और महिला मोर्चा की महामंत्री मीना परमार         का स्वागत करते हुए प्रदीप सांगवान।

सोनीपत, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा

बरोदा हलका के कार्यकर्ताओं की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सदस्यता अभियान की

प्रदेश सहप्रभारी और महिला मोर्चा की महामंत्री मीना परमार ने कहा कि भाजपा ने हर बूथ

से 3 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। जो कार्यकर्ता 50 सामान्य सदस्य बना चुका

है, उसे सक्रिय सदस्य बनने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया

कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 100वां जन्मदिन धूमधाम से

मनाने की तैयारियां करें।

भाजपा

नेता प्रदीप सांगवान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सैनिकों का

सम्मान बढ़ाने और उनके परिजनों के हितार्थ अनेक योजनाओं को लागू किया। प्रधानमंत्री

सड़क योजना भी उनकी ही देन है। मंच संचालन डॉ. राममेहर राठी ने किया।

बैठक

में डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, सोनिया मोर, नीतू सांगवान, अनूप कुंडू, रीना शर्मा, राजेश

भावड़, जितेंद्र शर्मा, सूरत सिंह, सुरेंद्र नंबरदार, ओमबीर वत्स, रमेश कश्यप, सतपाल

लटवाल, सुरेंद्र पूनिया, सत्यवान आर्य, डॉ. देवेन्द्र, बलबीर, सरिता, ऋतु, प्रसन्नी,

और भारती सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top