सोनीपत, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी
कार्यकर्ताओं ने एक दिन में सोनीपत विधानसभा के 224 बूथों में से 180 बूथों पर कार्यालय
खोलकर संगठन की जबरदस्त मजबूती का परिचय दिया है, कार्यालय खोलने के उपरांत कार्यकर्ताओं
ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम अपने बूथ के पन्ना प्रमुखों
के साथ सुना।
रविवार को बूथ अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक
को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव
जैन ने कहा कि परीक्षा से पहले तैयारी करने वाला छात्र ही मैरिट लाता है, यही भाजपा
की जीत का मूलमंत्र है कि पूरे पांच वर्ष संगठन को मजबूत करने, नये कार्यकर्ता जोड़ने
पर बल दिया जाता है जबकि दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता बरसाती मेंढकों की तरह चुनाव में
ही बाहर निकलते हैं।
रोहतक के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप जैन
तथा पूर्व विधायक सतबीर त्यागी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि हर बूथ पर जयादा
से जयादा वोट डलवाने, पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ने, घर घर सम्पर्क करने पर जोर देना
होगा। हर बूथ से 50 लोगों को लाने की ड्यूटी लगाई। बैठक में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र
मदान, मुकेश बत्रा, नरेश वर्मा, महामंत्री नवीन मंगला, निगम पार्षद हरी सैनी, मुनिराम
ठोलेदार, अतुल जैन, संजीव वलेचा, संजय सेहरा, वासुदेव सुखीजा, संजय वर्मा आदि सभी प्रमुख
कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA