Haryana

सोनीपत: लाखों महिलाओं की जिंदगी बदलेगी बीमा सखी योजना: मोहनलाल बड़ौली

8 Snp-2  सोनीपत: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष         मोहनलाल बड़ौली

-पीएम मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से

करेंगे बीमा सखी योजना की शुरूआत, पूरे देश की महिलाओं को मिलेगा लाभ

सोनीपत, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय

जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

9 दिसंबर को पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। बीमा सखी योजना लाखों महिलाओं

की जिंदगी को बदलने वाली योजना है। इस योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे

और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बीमा सखी योजना कारगर साबित होगी।

महिलाओं

को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाली बीमा सखी योजना की शुरूआत हरियाणा की भूमि पानीपत

से करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

रविवार को उन्होंने कहा कि इस योजना से पूरे देश की लाखों-करोड़ों महिलाएं लाभान्वित

होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में बीमा सखी योजना की अहम भूमिका रहेगी।

उन्होंने

महिलाओं का आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पानीपत में होने वाले कार्यक्रम

में पहुंचे। कार्यक्रम तक ले जाने व कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं के बैठने के लिए सभी

तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री द्वारा लागू की जाने वाली बीमा सखी योजना

योजना महिलाओं के जीवन में नया सवेरा लेकर आएगी, इसलिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं कार्यक्रम

में पहुंचकर प्रधानमंत्री के हौसलों को बुलंद व मजबूती प्रदान करने का कार्य करें।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top