सोनीपत, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा
के मटिण्डू गांव के रहने वाले भीम अवार्डी अमित कुमार ने पंजाब के जालंधर में गुरुवार
को स्वर्ण पदक जीत कर खरखौदा सहित जिला सोनीपत का नाम रोशन किया है। गांव मटिण्डू
के भीम अवार्डी अमित कुमार ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा पंजाब में तीसरे
नेशनल पैरा ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल के 44 कैटेगरी प्लस 80 किलोग्राम में स्वर्ण
पदक अपने नाम किया।
उन्होंने
बताया कि इसी प्रतियोगिता में रजत पदक उत्तराखंड राज्य एवं कांस्य पदक महाराष्ट्र के
खिलाड़ी ने जीता है। इससे पहले भी अमित कुमार ने ताइक्वांडो में लगातार 3 सालों से
मेडल जीतते आ रहे हैं, और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो में भारत का प्रतिनिधित्व
कर चुके हैं। अमित कुमार ने बताया कि वह ताइक्वांडो का प्रशिक्षण कोच हरजिंदर सिंह
की देख-रेख में पंचकुला में कर रहे हैं।उनके गोल्ड मैडल आने पर उनके गाँव व क्षेत्रवासियों
में खुशी की लहर है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया
है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना