सोनीपत, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एक बैंक के प्रबंधक द्वारा ग्राहक के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया
है। यह घटना गन्नौर मंडी स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में हुई। पीड़ित विद्या भूषण
हसीजा गन्नौर मंडी में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। लोन क्लियर करने के बाद प्रॉपर्टी
के कागजात लेने बैंक में पहुंचे थे।
पीड़ित
के अनुसार बैंक प्रबंधक सुमित कादियान ने उनसे कहा कि अभी बैंक का हिसाब हुआ है, तेरा-मेरा
हिसाब बाकी है। विद्या भूषण ने बताया कि उन्होंने पूर्व में बैंक मैनेजर की बदतमीजी
की शिकायत हेड ऑफिस में की थी। इस शिकायत के चलते बैंक मैनेजर उनके प्रति द्वेष भावना
रखता था।
विद्या
भूषण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 दिसंबर को उन्हें बैंक के छोटे मैनेजर ने
फोन कर कागजात लेने के लिए बुलाया। जब वह बैंक पहुंचे, तो सुमित कादियान ने उनसे बदसलूकी
की और धमकी दी। बैंक से बाहर निकलते ही मैनेजर ने गालियां दीं और जबरन अपनी गाड़ी में
बैठाने का प्रयास किया। मना करने पर उनकी स्कूटी को गिराने की कोशिश की। पीड़ित
ने अपनी जान बचाने के लिए बैंक के बगल स्थित सुरेंद्र नांदल के घर में शरण ली, लेकिन
प्रबंधक वहां भी पहुंच गया और दरवाजा बंद कर मारपीट की। मकान मालिक ने किसी तरह उन्हें
बचाया। मारपीट के दौरान पीड़ित का एक दांत हिल गया।
गन्नौर
थाना एसएचओ जसपाल सिंह के अनुसार, विद्या भूषण हसीजा की शिकायत पर बैंक प्रबंधक सुमित
कादियान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें
एक चोट लगी है। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। मामले की विस्तृत
जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना