Haryana

सोनीपत: बैसाखी साहस, एकता और राष्ट्रनिर्माण का प्रतीक है: मेयर राजीव जैन

सोनीपत: नगर निगम         मेयर राजीव जैन ने बैसाखी एवं खालसा साजना दिवस माथा टेकते हुए, गुरुद्वारा प्रबंधन   के सदस्य राजीव जैन काे सम्मानित करते हुए।

सोनीपत, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर निगम मेयर राजीव जैन ने बैसाखी एवं खालसा साजना दिवस को

देशभक्ति, साहस और सामाजिक एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह दिन मुगलों के अत्याचार

से त्रस्त लोगों में नया जोश और आत्मबल भरने वाला है। उन्होंने कहा कि सिखों के दसवें

गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना करके दबे-कुचले समाज को संगठित

कर मुगल शासन के खिलाफ खड़ा किया।

मेयर राजीव जैन रविवार को गुरुद्वारा कलगीधर, मॉडल टाउन में

आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के समापन अवसर पर पहुंचे और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति

द्वारा उन्हें सिरोपा भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि गुरु जी के पांच प्यारे विभिन्न

जातियों से थे, जो इस बात का प्रतीक है कि खालसा पंथ जात-पात से ऊपर उठकर एक समरस समाज

की स्थापना का संदेश देता है।

बैसाखी के अवसर पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा

कि यह दिन नई फसल की कटाई के साथ खुशहाली और समृद्धि की शुरुआत करता है। उन्होंने यह

भी बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने महिलाओं को भी अमृतपान करवाकर उन्हें समाज और युद्ध

दोनों क्षेत्रों में समान रूप से भागीदारी दी।

मेयर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सिख इतिहास से प्रेरणा

लें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। इसके अलावा वे राज मोहल्ला में आयोजित

सुखमणि साहिब पाठ में भी शामिल हुए और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पंजाबी

समाज की राष्ट्रभक्ति और आर्थिक योगदान की सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top