Haryana

सोनीपत: मशीन की चपेट में आने से कारीगर की माैत

सांकेतिक फेाटो

सोनीपत, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में एक श्रमिक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था और

15 दिन पहले ही जेपी जिंदल रिसाइक्लिंग फैक्ट्री में काम करने आया था। गुरुवार को काम

के दौरान वह मशीन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल

में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और फैक्ट्री मालिक व सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज

किया है।

जानकारी

के अनुसार, मृतक मुकेश कुमार जम्मू-कश्मीर का निवासी था और गढ़ी हकीकत स्थित फैक्ट्री

में काम कर रहा था। मुकेश अपने जीजा सुरेश कुमार के साथ सडेर मशीन पर काम कर रहा था।

काम के दौरान मशीन में रुकावट आने पर वह इन-मेन होल चेक करने के लिए मशीन पर चढ़ा और

दुर्घटनावश मशीन में फंस गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक

की बहन सुषमा ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री मालिक नरेंद्र जिंदल और सुपरवाइजर अजय की

लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा के उचित इंतजाम

नहीं थे। परिवार ने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस

ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री मालिक और सुपरवाइजर के खिलाफ लापरवाही

से मौत का मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top