सोनीपत, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
सोनीपत
में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी की टीम ने एक व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे
हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को बिजली निगम का जूनियर इंजीनियर (जेई) बताकर किसानों
से रिश्वत मांग रहा था। उसने खेतों में हाईटेंशन तार के खंभे लगाने के मुआवजे के चेक
देने के नाम पर किसान से पैसे मांगे थे। आरोपी की पहचान रोशन के रूप में हुई है।
जानकारी
के अनुसार, खरखौदा में मारुति का नया प्लांट लग रहा है, जिसमें बिजली पहुंचाने का काम
आरएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया गया है। इसके तहत गांव थाना कलां के किसानों के
खेतों में बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं। सरकार किसानों को मुआवजे के रूप में चेक
जारी कर रही है।
शिकायतकर्ता
अनिल ने बताया कि उनके खेत में खंभा लगाया गया था, और उन्हें 2 लाख रुपये का चेक मिलना
था। आरोपी रोशन, जो आरएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के सुपरवाइजर दीपक के साथ काम करता
था, ने खुद को बिजली निगम का जेई बताते हुए उनसे 65 हजार रुपये रिश्वत मांगी।
एसीबी
इंस्पेक्टर भगत के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद टीम ने बुधवार को आरोपी को 57 हजार
रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। किसान अनिल ने बताया कि आरोपी ने पहले उनसे
5 हजार रुपये ले लिए थे और शेष रकम 1 जनवरी को देने की बात कही थी। जांच में यह बात सामने आई है कि बिजली निगम किसानों
को मुआवजे के चेक जारी कर रहा है, और चेक बनाने की अथॉरिटी निगम के कर्मचारियों के
पास होती है। मामले में निगम के किसी कर्मचारी की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही
है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना