-छात्र जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम
का आयोजन
सोनीपत, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला
बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण समिति ने गन्नौर स्थित प्रयास इंटरनेशनल स्कूल और हैप्पी
चाइल्ड स्कूल में छात्र जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य मीना व मांगेराम ने
की। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अनीता शर्मा और जिला बाल संरक्षण
अधिकारी रितु गिल भी उपस्थित रहीं।
मीना
ने बच्चों को संबोधित में कहा कि बदलाव के साथ अपने संस्कार और मौलिकता को भी लेकर आएं। समाज में हो रहे बदलाव के कारण लोग अपने संस्कार और मौलिकता को पीछे छोड़ते जा
रहे हैं। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि अगर किसी बच्चे के साथ कोई शोषण की घटना होती
है, तो उसे चुप रहने या डरने की बजाय इसकी जानकारी अपने माता-पिता को देनी चाहिए ताकि
उन्हें इस स्थिति से मुक्ति मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के अधिकारों की
रक्षा के लिए आयोग हमेशा तत्पर रहता है।
मीना ने बच्चों को पोक्सो एक्ट के बारे में
भी जानकारी दी, जो 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान
करता है। जिला
बाल संरक्षण अधिकारी रितु गिल ने पोक्सो एक्ट और बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के
लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में छात्रों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम
में शिक्षा विभाग से बीईओ सतीश शर्मा, बाल कल्याण समिति की सदस्य बबीता पालीवाल, प्रेमलता,
प्रयास इंटरनेशनल स्कूल के संचालक डॉ. संजय जैन, अमित बत्रा, स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र,
वाइस प्रिंसिपल दीप माला और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों
में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सचेत करना था ताकि वे सुरक्षित
और प्रेरणादायक माहौल में अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना