Haryana

सोनीपत: पूर्व सास की हत्या कर सिर काटने वाला आरोपी गिरफ्तार

22 Snp-  सोनीपत: अपनी पूर्व सास की हत्या के आरोप         में गिरफ्तार हत्यारोपी।

सोनीपत, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

सोनीपत में अपनी पहली सास का सिर काटकर हत्या करने के मामले

में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी

नानूराम ने अपनी पूर्व सास चव्वनी देवी का सिर काटकर पूर्व पत्नी के प्रेमी को थैले

में डालकर दे दिया था। सेक्टर-27 थाना के अंतर्गत 13 दिसंबर को ऑटो मार्केट की खाली

जगह पर महिला का सिर कटा शव मिला था।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया

कि करीब 50 वर्षीय महिला का धड़ पड़ा हुआ था, लेकिन सिर गायब था। महिला ने साड़ी पहनी

हुई थी। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे।

थाना प्रभारी सवित कुमार के अनुसार, नानूराम ने पूछताछ में

स्वीकार किया कि उसने ही चव्वनी देवी की हत्या की। पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए

इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार बरामद किया जाना बाकी है। आरोपी को न्यायालय में पेश

कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पुलिस ने मृतका की

पहचान के लिए क्षेत्र में पूछताछ की। जांच के दौरान मृतका के पति जयनारायण, जो बिहार

के पूर्णिया जिले के निवासी हैं, ने शव को अपनी पत्नी चव्वनी देवी का बताया। जयनारायण

ने कहा कि हत्या उनकी बेटी के पहले पति नानूराम ने की है।

14 दिसंबर को चव्वनी देवी की बेटी के पति सुधीर को अपने कमरे

में कपड़ों के नीचे एक थैले में उनकी सास का सिर मिला। सुधीर ने बताया कि नानूराम ने

उसे कपड़ों का थैला यह कहते हुए दिया था कि उसमें उसकी पहली पत्नी के कपड़े हैं। पुलिस

ने मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की जांच शुरू की।

पुलिस ने नानूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर

लिया। हत्या के पीछे की मंशा और अन्य जुड़े पहलुओं की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top