Haryana

सोनीपत: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बरोदा

थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार

किया है। आरोपी की पहचान मनोज निवासी मुखिजा कॉलोनी, पानीपत के रूप में हुई है।

सचिन

निवासी गांव बुटाना, सोनीपत ने 3 दिसंबर को बरोदा थाना में शिकायत दर्ज करवाई। उसने

बताया कि पुरखास निवासी राजेश ने उसे मनोज से मिलवाया। मनोज ने सचिन के भाई रोहित को

कनाडा भेजने का भरोसा दिलाया और 17 लाख रुपये की मांग की। मनोज ने सचिन से रोहित का

पासपोर्ट लिया और 1 लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से, 4 लाख रुपये नगद, और बाद में अन्य

किश्तों में कुल 4.27 लाख रुपये और जमा करवाए। इसके अलावा 5 लाख रुपये नगद और 1 लाख

रुपये अंतिम किश्त में दिए गए।

मनोज

ने व्हाट्सऐप पर वीजा और टिकट की तस्वीरें भेजीं, जो फर्जी निकलीं। जब सचिन ने संपर्क

करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। सचिन ने मनोज के घर जाकर

जब सवाल किया, तो उसकी पत्नी ने धमकी दी कि दोबारा आने पर जान से मारने और झूठे केस

में फंसाने की धमकी दी।

थाना

बरोदा में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। सहायक उपनिरीक्षक

दलबीर की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया। आरोपी को

न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों

की तलाश में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top