सोनीपत, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
पुलिस की एसएजी यूनिट सैक्टर-7 ने फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में संलिप्त
पांच हजार रुपये के इनामी और लगभग दस साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोनीपत
के पुलिस आयुक्त ने 22 अप्रैल 2024 को आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया
था।
जिला
सोनीपत के गांव पिपली निवासी सुखचैन ने 25 जून 2014 को थाना खरखौदा में शिकायत दर्ज
कराई थी। शिकायत के अनुसार, अमित और एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल पर उसके घर पहुंचकर
पिछली रंजिश के चलते अमित ने सुखचैन और उसकी पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। अचानक
हुए इस हमले से दोनों अपने घर में छिपकर बच गए। जाते समय अमित ने धमकी दी कि अगली बार
जान से मार देगा। मौके पर दो खाली खोल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। घटना के बाद थाना
खरखौदा में मामला दर्ज किया गया। पुलिस
की जांच टीम ने आरोपी अमित को लंबे प्रयास के बाद गिरफ्तार किया। उसे जल्द ही न्यायालय
में पेश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना