सोनीपत, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आचार्य
श्री 108 विशोक सागर महाराज ने कहा है कि जो भक्त गुरुओं को विहार करवाता है, संतों
की भोजनचर्या में भाग लेता है और तन, मन समर्पित करता है वही मोक्ष गति को प्राप्त
करता है, गुरुओं के सत्संग से आचार–विचार शुद्ध होकर जीवन का उत्थान एवं कल्याण होता
है। रविवार को आचार्यविशोक
सागर महाराज जी असवारपुर स्थित अनेकांत धाम में मंगल प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं
को संबोधित कर रहे थे। विशोक सागर मुनि श्री विबोदनी के साथ सोनीपत से चलकर राजीव गांधी
एजुकेशन सिटी पहुंचे तो श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों से स्वागत किया महाराज जी ने बताया
कि 28 दिसंबर से सिद्ध चक्र विधान शुरू होगा, उसमें आसपास के प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु
भाग लेंगे और 2 फरवरी को लघु सम्मेद शिखर स्वरूप पर्वत का निर्माण कार्य शुरू किया
जाएगा।
मुख्यमंत्री
के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने महाराज के चरणों में वंदन करते हुए कहां की आने
वाले समय में अनेकांत धाम की ख्याति पूरे उत्तर भारत में फैलेगी। इस अतिशय श्रेत्र
के दर्शन से जीवन में सुख शांति समृद्धि, यश, वैभव, उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य,
निरोगी जीवन की प्राप्ति होकर श्रद्धालु दीर्घायु होता है। इसलिए हम सब धाम से जुड़ने
का संकल्प ले। इस कार्यक्रम में मुकेश जैन, सवधेश जैन, रवि जैन, प्रशांत जैन, अनिल
जैन, राजेश जैन, अरुण जैन, संजय जैन, राजीव जैन, पीयूष जैन, मनोज जैन, प्रभु जैन समेत
बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना