Haryana

सोनीपत: 6 विधान सभाओं में 85 मैदान में बचे उम्मीदवार

16 Snp-6     सोनीपत: रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थित         में नामांकन वापसी लेते हुए उम्मीदवार।

– गन्नौर में 11, राई

में 14, खरखौदा मंे10, सोनीपत में 12, गोहाना मंे 11 तथा बरोदा में 07 उम्मीदवार लडेंगे

विधानसभा चुनाव

-सोमवार को गन्नौर,

राई, खरखौदा, सोनीपत विधानसभा से एक-एक तथा गोहाना विधानसभा से तीन उम्मीदवारों ने

नामांकन वापिस लिया

सोनीपत, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनरल ऑब्र्जवरों व रिटनिंग अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न

हुई नामांकन वापिस लेने व चुनाव चिन्ह्न अलॉट करने की प्रक्रिया जिला में विधानसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा

नियुक्त किए गए जरनल ऑब्जर्वर शिवानंद कपाशी, तपश रॉय तथा प्रकाश बाबूराव खापले व जिला

की सभी छ: विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थित में सोमवार को नामांकन वापिस

लेने व चुनाव चिन्ह्न अलॉट करने की प्रक्रिया संपन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए 28-गन्नौर विधानसभा

से 11, 29-राई विधानसभा से 14, 30-खरखौदा विधानसभा से 10, 31-सोनीपत विधानसभा से

12, 32-गोहाना विधानसभा से 11 तथा 33-बरोदा विधानसभा से 07 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव

लडेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को गन्नौर, राई, खरखौदा, सोनीपत

विधानसभा से एक-एक तथा गोहाना विधानसभा से तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस लिया।

उन्होंने बताया कि गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार बृजेश रानी, राई विधानसभा

से निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार शर्मा, खरखाौदा विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी

के उम्मीदवार विनोद कुमार, सोनीपत विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजीव जैन तथा गोहाना

विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार जगबीर जुआं, तथा निर्दलीय उम्मीदवार

निर्मल दहिया व मोनिका ने अपना नामांकन वापिस लिया।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top