मीरजापुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर के मिशन कंपाउंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में यूपीए चेयरपर्सन और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और संविधान की रक्षा का संकल्प लेकर समारोह को खास बनाया।
पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान देश की जनता खुशहाल थी, जबकि वर्तमान बीजेपी सरकार में किसान और मजदूर परेशान हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर जनता को जाति और धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया।
मीडिया प्रभारी छोटे खान ने बेरोजगारी और महंगाई पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की उपलब्धियों को याद किया।
कार्यक्रम में रमेश प्रजापति, कमलेश दुबे, अर्चना चौबे, राधा बिंद और अन्य कांग्रेसजनों ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान संतोष यादव, अंकुर श्रीवास्तव, दिलीप मौर्य, संदीप तिवारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा