मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी मुरादाबाद के तत्वावधान में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का 78 वां जन्मदिवस सोमवार को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल में 21 यूनिट रक्तदान किया और अपनी नेता के दीर्घायु होने की कामना के साथ देश मे एकता व भाईचारा बनाये रखने के संकल्प भी दोहराया।
जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने सोनिया गांधी का जन्मदिवस सभी जिला मुख्यालयों पर सदभावना दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिये थे। आज सुबह सभी जिला व महानगर कांग्रेसी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां बारी-बारी से कुल 21 यूनिट रक्तदान रक्त बैंक को उपलब्ध कराया। कांग्रेस नेताओं ने जिला अस्पताल स्टाफ का आभार जताया।
रक्तदान करने वालो में महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, अफजल साबरी, आनंद मोहन गुप्ता, अनवर अली, दानिश सैफ़ी, अनिल गुर्जर, अनूप दुबे, भयंकर सिंह बौद्ध, राजेन्द्र वाल्मीकि, कांग्रेस प्रवक्ता व उपाध्यक्ष सुधीर पाठक आदि रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल