Haryana

सोनीपत: साइबर क्राईमों के प्रति जागरूक होने की जरुरत: सोनिया अग्रवाल

29 Snp-5     सोनीपत: हरियाणा राज्य महिला आयोग वाईस चेयरपर्सन         सोनिया अग्रवाल साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं के साथ

-साइबर क्राईम को मिटाने

के लिए लड़कियों को डर की बजाय हिम्मत दिखानी होगी

सोनीपत, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य महिला आयोग ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक

विद्यालय में महिलाओं के प्रति होने वाले साइबर क्राइम के बारे में जागरूकता कार्यक्रम

का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया।

सोनिया अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत आम

हो गया है, लेकिन इसके नुकसान भी हैं। कई बार बेटियां अनजाने में अपनी व्यक्तिगत जानकारी

सांझा कर देती हैं, जिससे समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए, साइबर क्राइम के प्रति

जागरूक होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है

और उसे ब्लैकमेल किया जाता है, तो डरने की बजाय तुरंत अपने पेरेंट्स, आयोग या पुलिस

को सूचित करें। उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी शिक्षा

पर ध्यान दें, क्योंकि शिक्षा से ही अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है। बेटियों ने

अपनी मेहनत से साबित किया है कि वे किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। उदाहरण

के तौर पर, मनु भाकर ने पेरिस में हो रहे ओलंपिक खेलों में देश को पहला पदक दिलाया

है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा और खेल के माध्यम से अपने परिवार और देश का नाम रोशन

करने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य महिला आयोग हमेशा महिलाओं के

अधिकारों के संरक्षण के लिए तत्पर है। किसी भी महिला या बेटी की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही

की जाती है ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें। इस मौके पर एसीपी जीत बेनीवाल, स्कूल की

प्रिंसिपल नीलम दलाल, वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज अंशु जैन और स्कूल के सभी शिक्षकगण व

छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top