CRIME

बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करने वाली बिजनौर की सोनी ने 50 हजार रूपए में बेचा था बेटा

बच्चे मो अर्श के अपहरण के मामले का खुलासा करते एसपी देहात व सीओ कांठ और पुलिस गिरफ्त में महिला समेत चारों आरोपित

बच्चा बिकवाने और खरीदने वाले तीनों आरोपित अमरोहा के हैं निवासीमुरादाबाद, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक देहात और क्षेत्राधिकारी कांठ ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में थाना कांठ क्षेत्र से तीन दिन पहले अपहरण हुए बच्चे के मामले का खुलासा किया। तीन दिन पूर्व डेढ़ साल के अपने बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज करने वाली बिजनौर निवासी महिला ने अपने बेटे को 50,000 रूपए में बेचा था। पूरी रकम न मिलने पर पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण करने का झूठा आरोप लगाया था। बच्चे को बिकवाने में अमरोहा के दो दोस्त शामिल थे जिन्होंने अमरोहा निवासी पांच बेटियों के पिता को बच्चा बेचने की डील की थी। शनिवार को पुलिस ने मामले में महिला समेत चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।

जनपद बिजनौर के थाना धामपुर नई बस्ती चांद मस्जिद निवासी सोनी परवीन पत्नी सलमान ने तीन दिन पूर्व 29 जनवरी को थाना कांठ पुलिस को दी तहरीर में दो बाइक सवार अज्ञात आरोपितों पर अपने डेढ़ साल के बेटे मोहम्मद अर्श के अपहरण का आरोप लगाया था। जिसके बाद थाना पुलिस ने बच्चे के अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी कांठ अपेक्षा निबाडिया ने बताया कि मामले में थाना कांठ पुलिस और एसओजी टीम द्वारा गहनता से जांच की गई जिसमें पता चला कि डेढ़ साल के बच्चे मौहम्मद अर्श के अपहरण का मुकदमा दर्ज करने वाली मां सोनी परवीन ने जिला अमरोहा के थाना धनोरा ग्राम साहुपुरा मिलक निवासी अनिल पुत्र गुलाब सिंह और अमरोहा के ही थाना नौगांवा सादात ग्राम रतनपुर खुर्द निवासी सोनू उर्फ रॉबिंसन गिल पुत्र यूनथन के माध्यम से अपना बच्चा 50,000 रूपए में बेचने की बात की। अमरोहा के थाना गजरौला ग्राम एरोला तेजवान निवासी बृजेश पुत्र महेंद्र सिंह के पास पांच बेटियां थी और उन्हें एक बेटे की जरूरत थी। अनिल और सोनू ने बृजेश से संपर्क किया और 70,000 रूपए में बेटा दिलाने की डील तय की थी।

पुलिस अधीक्षक देहात ने आगे बताया कि शनिवार को ग्राम पैगंबरपुर सुखवासी लाल के पास आज बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया और बच्चे अर्श की मां सोनी परवीन, बिचौलिया अनिल, सोनू उर्फ रॉबिंसन गिल और बच्चा खरीदने वाले बृजेश को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कांठ प्रभारी विजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जयदेव सिंह, एसओजी प्रभारी अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, लईक अहमद और विनीत कुमार, महिला दरोगा सोनम, कांस्टेबल सुमंत गिरी, शुभम मावी, अनिल कुमार, महिला कांस्टेबल हिना माधवी रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top