
सोनीपत, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत के जीवन विहार स्थित फ्लिपकार्ट
डिलीवरी हब में रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम
दिया। तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर करीब 1.68 लाख रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन लूट
लिए। कुमासपुर गांव निवासी और हब इंचार्ज
सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार काे तीन युवक डिलीवरी हब
में दाखिल हुए।
उनके हाथों में पिस्तौल थी और वे सीधे कैश रूम में जा पहुंचे, जहां
टीम लीडर मोहित कैश काउंटर पर मौजूद था। बदमाशों ने मोहित सहित अन्य कर्मचारियों पर
पिस्तौल तान दी और कैश काउंटर में रखी नकदी लूट ली। इसके साथ ही बदमाशों ने तीन कर्मचारियों
के मोबाइल फोन भी छीन लिए, जिनमें रवि का ओप्पो, प्रदीप का सैमसंग गैलेक्सी एम11 और
गौरव का ओप्पो रेनो 10 शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एएसआई विकास
पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है। घटना की स्पेशल रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है
और क्राइम सीन टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
