
सोनीपत, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस
आयुक्त नाजनीन भसीन ने कहा है कि युवाओं को नशे से बचाना है ताकि उनका बेहतर
भविष्य बने। इसके पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में नशे से बचने के लिए जागरुक
करना है और जो युवा बेहतर काम करते हैं दूसरों के लिए उदाहरण बनते हैं उनको सम्मानित
करना है।
थाना
प्रबन्धक मोहाना के निरीक्षक अरुण कुमार ने गांव नैना ततारपुर में आमजन को नशा मुक्ति
अभियान के प्रति जागरूक किया और साथ ही युवाओं से नशा ना करने बारे अपील की। नशा मुक्त
करने बारे में जनता से सहयोग मांगा और कहा कि कोई भी नशा तस्कर आपके क्षेत्र में नशा
सप्लाई करता है उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना देंl नशा तस्कर या अन्य अपराधिक
गतिविधियों में शामिल क्रिमिनल की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा व उसे उचित
ईनाम भी दिया जाएगा। और कोई संदिग्ध घूमता मिले तो तुंरत 112 पर कॉल करें या नजदीकी
पीसीआर, थाना को कॉल करो। और वहां उपस्थित युवाओं को डायल 112 की महत्वपूर्णता बारे
भी बताया गयाl
इस अवसर
पर गांव नैना ततारपुर के गणमान्य नागरिकों व युवाओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग
लिया। इसी कड़ी में थाना प्रबन्धक मोहाना अरुण कुमार ने गाँव
करेवड़ी के दंगल में जाकर पहलवानों का होंसला बढ़ाया और उन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित
किया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
