सोनीपत, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जूना
अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर बाबा कमलपुरी जी महाराज महाकुंभ की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ गोकर्ण
तीर्थ के पीठाधीश्वर एवं गोहाना स्थित डेरा बाबा लक्ष्मण पुरी डेरे के गुरु गद्दी नशीन
के साथ 12 सदस्यों का दल शामिल हैं।
महाराज
श्री 12 सदस्यीय दल के साथ शुक्रवार की मध्य रात्रि प्रयागराज में संगम की रेती स्थल पहुंचेंगे। कमलपुरी महाराज ने जानकारी
देते हुए बताया कि उनके अखाड़े की ओर से काल भैरव जयंती के अवसर पर प्रयागराज में ध्वजारोहण
कार्यक्रम में वे शामिल हाेंगे। इसके बाद सभी अखाड़े के लोग अपनी-अपनी ध्वजाओं के साथ
महाकुंभ की तैयारी को लेकर स्थान चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू कर देंगे।
उन्होंने
कहा कि 14 जनवरी को पहले शाही स्नान में जूना अखाड़े के अलावा अनेक अखाड़ाें के महंत,
श्री महंत और संत समाज शाही स्नान करेंगे। बाबा कमलपुरी महाराज ने बताया कि अगले वर्ष
2025 में जनवरी माह में लगने वाले इस महाकुंभ में देश-विदेश से संत समाज का जमावड़ा लगेगा और शाही स्नान समेत अन्य अनुष्ठान व पूजा अर्चना के लिए
आएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना