Haryana

सोनीपत: शादी के झांसे में फंसी युवती लापता, 10वीं की मार्कशीट लेकर घर से निकली

सोनीपत, 5 मई (Udaipur Kiran) । गोहाना क्षेत्र के एक गांव में एक 20 वर्षीय युवती रात को

रहस्यमयी परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। युवती अपने परिजनों के साथ सोई हुई थी,

लेकिन सुबह वह घर पर नहीं मिली। परिजनों ने बताया कि वह बिना किसी को कुछ बताए 10वीं

की मार्कशीट साथ लेकर चली गई। घटना के बाद परिवार परेशान है। साेमवार काे पुलिस ने आमजन से

अपील की है कि अगर किसी को युवती के बारे में जानकारी मिले, तो नजदीकी थाने में तुरंत

संपर्क करें।

लापता युवती की मां ने बरोदा थाना पुलिस को शिकायत दी है,

जिसमें उसने आशंका जताई है कि किसी ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहकाया है।

महिला के अनुसार उसके पति की मृत्यु 2017 में हो चुकी है और वह अकेली ही अपने पांच

बच्चों की देखभाल कर रही है। उसकी लापता बेटी का रंग गेहुंआ, चेहरा गोल, और शरीर हष्ट-पुष्ट

है। वह क्रीम रंग का सूट और गुलाबी चप्पल पहनकर निकली थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और युवती

की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय थानों को भी सूचना भेज दी गई है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top