
सोनीपत, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के गांव कोहला में बुधवार की रात युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक शराब के
नशे में बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया, जहां करंट की चपेट में आने से उसकी मौके
पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है, जो कि तीन बच्चों का पिता था।
थाना
बरोदा के जांच अधिकारी एएसआई आनंद के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गांव कोहला में
एक युवक ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अमित का शव ट्रांसफॉर्मर
के ऊपर पड़ा था। बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन बंद करवाई गई और शव को नीचे उतारा
गया। अमित के परिजनों के मुताबिक, उसने शाम को शराब पी थी और नशे की हालत में घर से
निकला था।
परिजनों ने सोचा कि वह कुछ देर में वापस आ जाएगा, लेकिन बाद में पता चला
कि उसे करंट लग गया है। पुलिस
अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मौके पर कोई सीढ़ी नहीं मिली, जिससे साफ है कि वह नशे
में ही खंभे पर चढ़कर ट्रांसफॉर्मर तक पहुंचा था। उस समय बिजली की सप्लाई चालू थी,
जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। शव
को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर
मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
