Haryana

सोनीपत: अपहरण करक नशीला पदार्थ पिलाया और नदी में फेंका

30 Snp-7  सोनीपत: नहर का प्रतीकात्मक फोटो

-सीएम विड़ों में शिकायत दी 7 महीने

के बाद सोनीपत में केस दर्ज

सोनीपत, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के खेवड़ा अंबेडकर कॉलोनी में गुरुवार काे युवक का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद उसको नशीला पदार्थ पिलाया

बाद में रस्सी से बांध कर नहर में फेंक दिया। गांव खेवड़ा अंबेडकर कॉलोनी निवासी धमेंद्र ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर आरोपियों

के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित ने बताया कि करीब एक साल पहले धमेंद्र

ने अपनी आईडी पर प्रवीण नाम के युवक की केनरा बैंक फाइनेंस पर हीरो होंडा बाइक कराई

थी, जिसे प्रवीण ने चुपचाप बेच दिया। इस बीच

धमेंद्र के बैंक खाते से 5500 रुपए की मासिक किस्त कट रही थी। धमेंद्र ने 30 मई

2024 को प्रवीण से संपर्क किया तो उसने उसे सीआरपीएफ कैंप के पास बुलाया और अपने साथ

कार में बैठा लिया। आरोप है कि प्रवीन और उसका साथी साहिल ईको गाड़ी चला रहे थे, उसे

दिल्ली बॉर्डर ले गए और जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की। जब धमेंद्र ने इनकार किया,

तो उसे कोल्ड ड्रिंक दी गई, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। होश आया तो वह रस्सियों

से बंधा हुआ नदी में गिरा था। गांव धामड़ के लोगों ने उसे बचाया और पुलिस को सूचना

दी।

घटना में पीड़ित का मोबाइल फोन और पैसे भी गायब थे।थाना बहादुरगढ़ और रोहतक सदर के बीच क्षेत्राधिकार

के विवाद के बाद अंततः दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत के बाद, करीब

7 महीने बाद सोनीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। केस की जांच एसआई ओमप्रकाश कर

रहे हैं। मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों व इलाका मजिस्ट्रेट को भेज दी गई है। पीड़ित

ने आरोपियों से जान-माल का खतरा जताया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top