Haryana

एयरपाेर्ट जैसे दिखेंगे सोनीपत-गोहाना रेलवे स्टेशन,44 करोड़ से मिलेंगी सुविधाएं: डा. अरविंद शर्मा

25 Snp-7  सोनीपत:कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा

सोनीपत, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । अमृत

भारत स्टेशन योजना के तहत सोनीपत और गोहाना रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण तेजी से जारी

है। सोनीपत स्टेशन पर 29 करोड़ और गोहाना स्टेशन पर 15 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक

सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने जानकारी दी कि

इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

डॉ.

शर्मा ने शनिवार को बताया कि सोनीपत स्टेशन पर भवन निर्माण का 80 प्रतिशत और गोहाना

स्टेशन पर 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सोनीपत स्टेशन पर 200 मीटर लंबे और 45 फीट

चौड़े भवन में 450 यात्रियों की बैठने की क्षमता होगी। गोहाना स्टेशन का कार्य मार्च

2025 और सोनीपत स्टेशन का कार्य 31 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

परियोजना के तहत स्टेशनों पर प्रतीक्षालय, प्लाजा, व्यावसायिक केंद्र, कोच गाइडेंस

सिस्टम, दिव्यांगजन सुविधाएं, एसी वेटिंग रूम, शौचालय, जल बूथ और आधुनिक सड़कों का

निर्माण किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म की ऊंचाई 46 मीटर और चौड़ाई 12 फुट तक होगी। स्टेशनों

पर नए फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट और एलईडी लाइटिंग की व्यवस्था होगी।

गोहाना स्टेशन पर दो लिफ्ट, आधुनिक शेड, ऊंचा प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज बनाए जा रहे

हैं। स्टेशन परिसर को टाइल्स और हरित क्षेत्र से सजाया जाएगा। इसके साथ ही, सोलर प्लांट

और एलईडी लाइटिंग के जरिए पर्यावरण-संवेदनशीलता पर जोर दिया गया है। डॉ. शर्मा ने बताया

कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में विकास

कार्य तेजी से हो रहे हैं। सरकार हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध

है।

यह परियोजना यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ

रेलवे स्टेशनों की कार्यक्षमता को भी बढ़ाएगी। सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइटिंग और सोलर

प्लांट स्थापित किए जाएंगे। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दोनों स्टेशनों पर ग्रीन

एरिया का भी प्रावधानकियागयाहै।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top