Haryana

सोनीपत: जिला व्यापार मंडल ने विधायक का किया नागरिक अभिनंदन

22 Snp-2  सोनीपत: जिला व्यापार मंडल के     सदस्यों ने मुरथल रोड का निर्माण कार्य शुरू करवाने पर विधायक निखिल मदान का आभार जताते     हुए।

सोनीपत, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के विधायक निखिल मदान शनिवार को मुरथल रोड पर पहुंचे जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग

द्वारा तारकोल से बनाई जा रही सड़क के निर्माण

कार्य का निरीक्षण किया। दूसरी ओर जिला व्यापार मंडल के सदस्यों ने मुरथल रोड का निर्माण

कार्य शुरू करवाने पर विधायक निखिल मदान का आभार जताया और फूल मालाओं से भव्य स्वागत

किया।

व्यापार

मंडल के सदस्यों ने विधायक निखिल मदान के आगे ड्रेन नंबर छह पुलिया से मुरथल अड्डे तक

भी सड़क बनवाने की मांग रखी। विधायक मदान ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों

को उपरोक्त सड़क बनाने के आदेश दिए। मुरथल रोड को पूरा करने के बाद ड्रेन नंबर छह पुलिया

से मुरथल अड्डे तक भी बचे हुए हिस्से पर तारकोल से सड़क बनाई जाएगी। मुरथल अड्डे पर

बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम शर्मा के नाम पर बने चौक का भी जीर्णोद्धार

किया जाएगा। चौक के सौंदर्यीकरण किए जाने संबंधी सभी टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी

है। आचार संहिता के बाद कार्य को शुरू किया जाएगा।

आगामी बजट सत्र में उन्होंने मिशन

चौक की तरफ उतरने वाले रेलवे ओवरब्रिज को चौड़ा करने संबंधी विषय पर चर्चा का समय मांगा

है। सोनीपत के सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का मुद्दा, कैथ लैब बनाने सहित

और भी विभिन्न विषय रखे हैं। सोनीपत बस स्टैंड को स्थानांतरित किए जाने की मांग भी

उनके उठाई गई है। सभी कार्य उनकी प्राथमिकता में है, जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला

व्यापार मंडल प्रधान संजय सिंगला, मुरथल रोड मार्केट एसोसिएशन से प्रदीप खन्ना, जगबीर,

कमल, पप्पू, दिनेश कुच्छल, राजबीर, मोनू, अयूब खान, विक्की, काले, सतपाल बालाजी, डॉक्टर

महेश, लाला सीताराम, को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक ललित जैन, अमित वर्मा, आशीष जैन, डॉक्टर

संदीप खत्री, संजय वाधवा, समाज सेवी हेमंत नांदल, आनंद गर्ग, कुलदीप वत्स आदि शामिल

रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top