Haryana

सोनीपत: शिकायतों का तुरंत समाधान करवाएं, देरी करने पर हाेगी कार्रवाई:उपायुक्त  

31 Snp-1 सोनीपत: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

सोनीपत, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि विभाग सरकार का चेहरा होते है सरकारी योजनाओं को पात्र लोगों

तक पहुचांने के लिए विभाग जिस प्रकार कार्य करें सरकार की छवि उसी प्रकार की होगी।

इसलिए शिकायत या अन्य किसी कार्य के लिए आए तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करें, सहायता

करने का प्रयास करें। सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय सीमा में उपलब्ध

करवाएं।

उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय ऑफिसर बोर्ड

की बैठक का आयोजन किया गया। समाधन शिविरों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हैं

इसलिए समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करवाना सुनिश्चित

करें। सीएम विडों से संबंधित शिकायतों का समाधान करने के अलावा संबंधित एटीआर का सही

जवाब अपलोड करें। सभी विभागध्यक्ष अपने कार्यालयों में स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान,

पुराने रिकार्ड व सामान को तुरंत कण्डम करवाएं। जनकल्याणकारी योजनाओं के हर पात्र को

दिलवाएं योजना का लाभ, योजनाओं से संबंधित बजट को समय सीमा में खर्च किया जाए।

सभी

विभाग अपने से संबंधित बैठकों को तय सीमा में करवाएं आयोजित, ताकि सभी कार्य सुचारू

रूप से पूरे हों। जिला में लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए लोगों को करें जागरूक, लिंग

जांच करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। शहर के बाजारों में अवैध रूप से सडक़ों पर सामान

रखने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करें, ताकि बाजार जाम मुक्त रहें। योजनाओं के बारे

में भी समीक्षा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी प्रबीना पी, एसडीएम

गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ. निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर मनीष फौगाट,

एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, सीईओ जिला अभय सिंह जांगड़ा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त

डॉ. नरेश कुमार, एसीपी अजित कुमार, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी

मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top