Haryana

सोनीपत:इंस्टाग्राम के फर्जी विज्ञापन से 7 लाख की ठगी

सांकेतिक ठगी चित्र

सोनीपत, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंस्टाग्राम

पर एक फर्जी विज्ञापन से ठगों ने सोनीपत की एक महिला को 7 लाख रुपए की चपत लगा दी।

पीड़िता को रील्स देखकर पैसे कमाने का लालच देकर जाल में फंसाया गया। साइबर थाना पुलिस

ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

शास्त्री

कॉलोनी निवासी पूनम ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर घर बैठे पैसे कमाने का एक विज्ञापन

देखा। उसमें रील्स देखने और कुछ टास्क पूरे करने पर पैसे देने का वादा किया गया था।

विज्ञापन पर संपर्क करने पर उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ा गया।

महिला

ने बताया कि शुरुआत में उसे रील्स देखने के बदले पैसे मिले, जिससे उसका विश्वास बढ़ा।

इसके बाद ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का प्रस्ताव दिया और 30 प्रतिशत कमीशन देने

का वादा किया। पूनम ने कई बार निवेश किया और शुरुआती बार उसे पैसे वापस भी मिले। बाद

में ठगों ने लगातार और अधिक रकम मांगी। महिला ने कुल 7 लाख रुपए निवेश कर दिए, लेकिन

जब उसने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने टालमटोल शुरू कर दी। तब उसे ठगी का एहसास हुआ और

उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस

ने आम जनता को आगाह किया है कि सोशल मीडिया के किसी भी अनजान विज्ञापन पर भरोसा न करें।

घर बैठे पैसे कमाने के झांसे में न आएं और निवेश करने से पहले अच्छे से जांच करें।

धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top