
सोनीपत, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला
प्रशासन ने अवैध खनन को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कमर कस ली है। उपायुक्त डॉ. मनोज
कुमार ने कहा कि प्रशासन इस समस्या से निपटने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रहा है। हरियाणा
सरकार भी अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। खनन विभाग इसे रोकने के लिए चौकसी
बरत रहा है।
मुख्यमंत्री
नायब सिंह सैनी के निर्देश पर खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग स्वयं गतिविधियों
की निगरानी कर रहे हैं और जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। सरकार का लक्ष्य खनन प्रक्रिया
को पारदर्शी बनाना और अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करना है। इसके लिए जिला टास्क
फोर्स सक्रियता से काम कर रही है। बुधवार
को टास्क फोर्स ने गांव पबनेरा में अवैध खनन के दौरान रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों
को पकड़ा। इन वाहनों को मुरथल पुलिस थाने में जब्त कर लिया गया। उपायुक्त ने बताया
कि खनन विभाग की टीमें राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों सहित प्रमुख मार्गों पर तैनात
हैं। जहां अवैध खनन की संभावना अधिक है, वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। सरकार प्राकृतिक
संसाधनों के दोहन को रोकने और खनन को नियमित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ.
मनोज कुमार ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए विभागीय
स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में ऐसी गतिविधियां
बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने नागरिकों
से अपील की कि वे अवैध खनन की जानकारी जिला खनन विभाग या सहायक खनन अभियंता कार्यालय
में दें, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। इस अभियान से पारदर्शिता बढ़ेगी और प्राकृतिक
संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
