Uttar Pradesh

सोनभद्र: ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार दंपति की माैत, बेटे घायल

इमेज

सोनभद्र, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । विंढमगंज थाना क्षेत्र के रीवा-रांची मार्ग पर रविवार देररात डेढ़ बजे के करीब ट्रक और बोलेरो में टक्कर हाे गई। हादसे में बाेलेराे सवार दंपति की मौत हो गई, जबकि दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं।

क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप चन्देल ने साेमवार काे बताया कि राबर्ट्सगंज के सहिजन गांव निवासी नागेश्वर गुप्ता (48) पत्नी मुन्नी देवी (42) और दो बेटे चंदन और आकाश के साथ तीन दिन पहले ससुराल विंढमगंज स्थित हरनाकछार आए थे। ससुराल में विष्णु महायज्ञ में शामिल होने के बाद बीती रात वे परिवार के साथ बाेलेराेसे वापस घर जा रहे थे। कोलीनडूबा गांव के पास पहुंचते ही बाेलेराे गाड़ी में सामने से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे घायल हो गये। घायलाें काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

————-

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top