Uttar Pradesh

सोनभद्र:  ट्रक और पिकअप में टक्कर, एक की माैत व पांच घायल

इमेज

सोनभद्र, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । बभनी थाना क्षेत्र के नघिरा बीजपुर मार्ग पर एक ट्रक और सवारी गाड़ी पिकअप में टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात बीजपुर से म्योरपुर की तरफ जा रही 22 चक्का ट्रक और म्योरपुर से बीजपुर की ओर आ रही पिकअप से नधिरा बिजली सब स्टेशन के पास साइड से टक्कर हो गयी। हादसे में पिकअप सवार बीजपुर मैनहवा टोल राजमिलान निवासी रामबाबू (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अंजनी कुमार, श्याम लाल, अमरधारी, रामरतन और बबलू निवासी राजमिलान घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भिजवा गया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर थाने ले आयी है।

प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि बिजली सब स्टेशन के पास बल्कर और पिकअप में टक्कर हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और पांच घायल हो गये हैं। सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर भिजवा गया।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top