Uttar Pradesh

सोनभद्र: महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी दो बसों में टक्कर, एक महिला की मौत

दुर्घटनाग्रस्त बस

सोनभद्र, 09 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बभनी थाना क्षेत्र के मुर्धवा अम्बिकापुर मार्ग पर पिपराखांड पेट्रोल पंप के पास रविवार को दोपहर तीन बजे के करीब दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस के मुताबिक, उड़ीसा से एक निजी बस से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। वहीं, विपरीत दिशा से प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर दूसरी बस से श्रद्धालु वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे। दोनों बसें आपस में आमने-सामने पिपराखांड पेट्रोल पंप के पास टकरा गई। इस दुर्घटना में उड़ीसा

के कंधमाल निवासी हर्ष रथ की पत्नी कुमारी लता रथ (62) की मौत हो गई। उनकी छोटी बहन मामी कुंडा घायल हो गई। इसके साथ ही रामांचल पानीग्राही, कृष्ण चंद्र उड़ीसा भी घायल हो गए। बस में कुल 32 लोग सवार थे। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल पर पहुंचे। घायल महिला को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि दोनों बसों के तीर्थयात्रियों को भेजा जा रहा है। मृतक के परिजन साथ में हैं, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top