HEADLINES

गृह मंत्रालय से बातचीत का आश्वासन मिलने के बाद सोनम वांगचुक ने भूख हड़ताल खत्म की

Sonam wangchuk

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने सोमवार को अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। उन्हें गृह मंत्रालय की ओर से बातचीत के लिए निमंत्रण मिला है। वह पिछले 16 दिन से लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने और संविधान की 16वीं सूची में डाले जाने की मांग को लेकर अनशन पर थे।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से लद्दाख के संबंध में उनकी मांगों पर बातचीत के लिए तारीखों के प्रस्ताव के साथ मुलाकात की। मंत्रालय की ओर से वांगचुक को आश्वासन दिया गया है कि उनके साथ 3 नवंबर को बैठक की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सोनम वांगचुक अपनी मांगों को लेकर पहले लद्दाख से यात्रा कर नई दिल्ली पहुंचे। यहां पहुंचने पर निषेधाज्ञा लागू होने के कारण दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया था लेकिन रिहा होने के बाद में वह देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की मांग करते हुए अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के लद्दाख भवन में ही भूख हड़ताल पर बैठे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top