ENTERTAINMENT

सोनाली सहगल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया बेटी का नाम 

सोनाली सहगल

‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर हाल ही में एक नन्हा मेहमान आया है। 27 नवंबर को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेटी के नाम का ऐलान किया है। सोनाली ने 2023 में बिजनेसमैन आशीष सजनानी से शादी की और डेढ़ साल बाद उनके घर पर शादी हुई। सोनाली और आशीष माता-पिता बन गए हैं।

सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने बेटी के पैरों की एक खूबसूरत फोटो शेयर करके उसका नाम बताया है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, हम अपनी प्यारी बच्ची को आपसे मिलवा रहे हैं। हमने उसका नाम शुक्र रखा है। इसका मतलब है कि जीवन में हमारे पास जो कुछ भी है उसके लिए हम आभारी हैं। उसका जन्म हमारे लिए एक चमत्कार की तरह है। मुझे उम्मीद है कि उसे जिंदगी में सब कुछ मिलेगा। हम उसके जन्म की खुशी को बयां भी नहीं कर सकते।

सोनाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’, ‘जय मम्मी दी’, ‘प्यार का पंचनामा-2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘सेटर्स’, ‘हाइजैक’, ‘नूरानी चेहरा’, ‘जाने’ में काम किया है।———————————————————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top