
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। इसके लिए सोनाक्षी को अपने अंतरधार्मिक विवाह काे लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, चर्चा तो यह भी थी कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और दोनों भाई उनके इस फैसले के खिलाफ थे। सोनाक्षी के भाई लव और कुश अभी भी किसी भी कार्यक्रम में उनके साथ नहीं जाते हैं। इस बीच, सोनाक्षी ने हाल ही में एक साक्षात्कार में अंतर-धार्मिक विवाह पर अपनी राय शेयर की।
साक्षात्कार में सोनाक्षी ने कहा कि जहीर और मैं धर्म के बारे में सोच भी नहीं रहे थे। हम बस दो लोग हैं जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं। शादी हमारे लिए एक स्वाभाविक कदम था। न तो वह मुझ पर अपना धर्म थोपते हैं और न ही मैं उन पर। हम दोनों एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं और यही सबसे जरूरी बात है। हमने कभी इस पर चर्चा भी नहीं की, क्योंकि यह हमारे रिश्ते के लिए मायने नहीं रखता। जहीर दिवाली की पूजा के लिए मेरे घर आते हैं और मैं नियाज़ के लिए उनके घर जाती हूं। बस इतना ही काफी है। मैं उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं और उनका पूरा परिवार हमारी संस्कृति का सम्मान करता है। यही सही तरीका है।
सोनाक्षी ने आगे कहा कि हमारे लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करना सही था और हमने वही किया। न तो उन्हें अपना धर्म बदलने की जरूरत थी और न ही मुझे। यह उतना ही सरल है जितना कि दो ऐसे लोगों का विवाह करना, जिनका एक-दूसरे के साथ खूबसूरत रिश्ता है।
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
