–मंडलीय ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडियों को किया सम्मानित
मुरादाबाद, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट बालक प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्टेडियम में हुआ। इसमें कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सोनकपुर रेड बनाम एसएस क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया। दूसरा सेमीफाइनल आरएसडी स्पोर्टस रेड बनाम एकलव्य स्पोर्टस एकेडमी के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोनकपुर स्पोर्टस स्टेडियम रेड बनाम आरएसडी स्पोर्ट्स अकेडमी रेड के मध्य खेला गया। जिसमें सोनकपुर स्टेडियम रेड की टीम विजेता बनी।
फाइनल मैच में सोनकपुर स्टेडियम रेड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरो में 160 रनों का लक्ष्य दिया। सोनकपुर स्टेडियम रेड की ओर से कप्तान वंश ने 32 रन विशाल ने 28 व अंशुल ने 24 रन बनाए। आरएसडी स्पोर्ट्स अकेडमी रेड की आरे सर्वाधिक विकेट लवी ने 4 विकेट लिए व शिवम् ने 1 विकेट लिया। आरएसडी स्पोर्ट्स एकडेमी रेड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18,4 ओवरो में केवल 142 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें रोनिक ने 38 रन व स्यान ने 25 रन लवी ने 26 बनाए। सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से सिद्वार्थ ने सर्वाधिक 6 विकेट नितिन ने 2 विकेट लिए। प्रतियोगिता के निर्णायक यश शुक्ला, रोहित, आशूतोष शर्मा, वाकर अली, शिवम कुमार रहे।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि मंडलीय ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डाॅ. अजय पाठक ने विजेता एवं उप विजेता खिलाडियों को पुरस्कार एवं ट्राफी देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर सोनकपुर स्टेडियम के प्रशिक्षक यश शुक्ला, सचिन विश्नोई, धीरज कुमार, गोविन्द कुमार, प्रदीप सक्सैना कार्यालय सहायक आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल