
फरीदाबाद, 10 मई (Udaipur Kiran) । सास को गोली मारने वाले दामाद को शनिवार को पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रीता गिरी निवासी नंगला एनक्लेव-1 ने आरोप लगाया कि वर्ष 2009 में उसकी बेटी प्रियंका की शादी रामबीर निवासी नंगला एनक्लेव पार्ट 1 सारन के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रामबीर उसकी बेटी को परेशान करता था। शिकायतकर्ता की बेटी ने रामबीर के खिलाफ खर्चा व मारपीट का केस डाला हुआ है। जिस संबंध में कई दिनों से रामबीर शिकायतकर्ता व उसकी लडक़ी को धमकी दे रहा था। नौ व दस मई की रात को रामबीर घर का दरवाजा तोडक़र अंदर घुसा और शिकायतकर्ता को जान से करने के नियत से देसी कट्टे से पेट में गोली मारी और मौका से भाग गया। जिस पर थाना सारन में हत्या के प्रयास व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रामबीर वासी नंगला एनक्लेव पार्ट 1 सारन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रियंका से लव मैरिज की थी। जिससे उसका मनमुटाव चल रहा था। दो साल पहले प्रियंका बच्चों के साथ आरोपी को छोडक़र अपनी मां के घर पर आ गई थी तथा प्रियंका ने आरोपी पर अदालत में केस डाल दिया। 9/10 मई की रात को वह देसी कट्टा लेकर प्रियंका के घर गया, जहां पर उसने अपनी सास को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
